हल्द्वानी में नुमाइश में धारदार हथियारों से लैस होकर मारपीट करने वाले गैंग के 02 आरोपी गिरफ्तार

नशे में डायल 112 में झूठी सूचना Free image.com

हल्द्वानी में नुमाइश में धारदार हथियारों से लैस होकर मारपीट करने वाले गैंग के 02 आरोपी गिरफ्तार

दि0-20.07.2024 को वादी अजीत सिंह बगडवाल पुत्र टीकम सिंह बगडवाल नि0 रामड़ी छोटी निकट के0वी0एम0 स्कूल गांधी आश्रम मुखानी जिला नैनीताल द्वारा नुमाईस एम0बी0 इन्टर कालेज ग्राउण्ड में वाहन पार्किंग को लेकर हुये विवाद के दौरान नामजद/अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार से मारपीट व गाली गलौज के सम्बन्ध में कोतवाली हल्द्वानी में दी गयी तहरीर के आधार पर *कोतवाली हल्द्वानी  पर एफ0आई0आर0 नं0 270/24 धारा 190/191(2)/ 191(3) /109/351(2)/351(3) /352 बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया ।

पुलिस टीम का गठन

प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा तत्काल मामले में संज्ञान लेते हुए प्रकाश चन्द्र, एसपी सिटी हल्द्वानी व नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तगणों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया ।
  


दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

उक्त घटना के संबंध में गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आस–पास के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन व पतारसी–सुरागरसी की गयी एंव मुखविर मामूर कर पुलिस टीम द्वारा दि0 24.07.2024 को 02 आरोपियों को टीपी नगर बाईपास रामजाने भोजनालय के पास से गिरफ्तार किया गया है एवं गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया एवं शेष नामजद अभियुक्त/ अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी व शिनाख्त हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1-देवेन्द्र सिंह बिष्टपुत्र बलवीर सिंह बिष्ट नि0 छडायल सुयाल गैस गोदाम रोड थाना मुखानी जिला नैनीताल उम्र 27 वर्ष।
2-करन मेहरा पुत्र गोपाल सिंह मेहरा नि0 तहसील कालौनी रोडवेज के पास थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 20वर्ष।

गिरफ्तारी टीम:

1-व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद।
2- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राणा।
3-हे0कानि0 संजीत राणा।
4-कानि0 बंशीधर जोशी।
5-चालक कानि012 स0पु0 धीरेन्द्र अधिकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *