बनभूलपुरा मामले में पांच उपद्रवी गिरफ्तार, कुल-03 अभियोग पंजीकृत

एसएसपी नैनीताल


बनभूलपुरा मामले में पांच उपद्रवी गिरफ्तार, कुल-03 अभियोग पंजीकृत

गुरूवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में पूर्व से ही चिह्नित स्थल से अतिक्रमण हटाये जाने, ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान विरोध, पत्थराव, आगजनी की घटनायें की गयी। घटित घटना मामले में 01 नगर निगम एवं 02 पुलिस की तहरीर पर कुल-03 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।

एसएसपी नैनीताल ने बढ़ाया पुलिस कर्मियों का मनोबल

घटना के समय एसएसपी नैनीताल अपनी फोर्स के साथ डटे रहे, साथ ही उन्होंने फोर्स का मनोबल बढ़ाया।  पुलिस की त्वरित एक्शन की वजह से फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। मामले में टीमों का गठन किया गया है। सीसीटीवी एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर 05 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गई है।वनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्र में कर्फ्यू हटा दिया गया है अति आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सामान्य चल रही है।थाना बनभूलपुरा को सुचारू रूप संचालित किया जा चुका है, थाने पर समस्त कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं।अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई है जो गिरफ्तारी के लिए कार्य कर रही है।

हल्द्वानी में हालात सामान्य

हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में हुई घटना पर  ए. पी. अंशुमान, ADG Law & Order ने बताया कि हल्द्वानी में हालात सामान्य हैं। बाहरी क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा दिया गया है। केवल बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू जारी है। पूरे प्रकरण में 3 FIR दर्ज़ की गई है जिसमें 16 लोगों को नामजद किया गया है बाकी अज्ञात हैं। 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस लगातार दबिश दे रही है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। CCTV की जांच की जा रही है। उपद्रवियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।

15 दिनों के भीतर शासन को रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत को बनभूलपुरा, हल्द्वानी में हुई हिंसात्मक घटना की मजिस्ट्रियल जांच हेतु जांच अधिकारी नामित किया है। सीएस ने घटना की निष्पक्ष जांच रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

कुल 05 लोगों की मौत

प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घटना में कुल 05 लोगों की मृत्यु हुई है। इसके अलावा बेस चिकित्सालय में 07, कृष्णा चिकित्सालय में 03, सुशीला तिवारी चिकित्सालय में 03 तथा बृजलाल चिकित्सालय में 01 घायल का उपचार चल रहा है।   वहीं हल्द्वानी नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि बनभूलपुरा में उपद्रवियों ने जिम से लौट रहे अजय कुमार को गोली मार दी थी। जिसका उपचार साई अस्पताल में चल रहा था । आज उनका ऑपरेशन सफल रहा है। एहतियातन उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।






Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *