17 वर्षीय किशोर की चाकू मारकर हत्या, नदी में कूदा आरोपी
यहां नाबालिग की चाकू से वार कर हत्या कर दी गई। जिसके बाद आरोपी ने नदी में छलांग लगा दी। मामले को लेकर मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानें पूरा मामला
धारचूला से जुड़ी खबर सामने आई है । घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है। मृतक की पहचान अनुज सिस्ताल (17) पुत्र कुंदन सिस्ताल निवासी धारचूला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार अनुज देहरादून में काम करता था। तीन दिन पहले ही किशोर धारचूला एल अपनी बुआ के घर गया हुआ था। करीब 10:45 बजे आरोपी युवक अनुज की बुआ के घर पहुंचा और सब्जी काटने वाले चाकू से अनुज के गले में वार कर दिया। जिसके बाद अनुज की चीख पुकार सुन आसपास के लोग एकत्रित हुए और अनुज को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान अनुज की मृत्यु हो गई ।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं बताया जा रहा है कि घटना के समय अनुज की बुआ दुकान गई हुई थी। वहीं नाबालिग आरोपी युवक ने चाकू से वार कर नदी में छलांग लगा दी। मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर सौंपी है पुलिस द्वारा आरोपी को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है । आरोपी पुलिस को चकमा देखर नेपाल ना पहुंच जाए इसके लिए धारचूला पुलिस ने नेपाल पुलिस को भी मामले की जानकारी दी है।