सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के पिथौरागढ़ कैंपस एलएसएम गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में इतिहास विभाग द्वारा उत्तराखंड का स्थापत्य हस्तशिल्प एवं लोक कला विषय को लेकर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन आगामी 15 व 16 फरवरी 2024 को आयोजित होगा।
इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी की संयोजक व आयोजक प्रोफेसर सरोज वर्मा ने बताया कि संगोष्ठी जिसका मुख्य शीर्षक उत्तराखंड का स्थापत्य हस्तशिल्प एवं लोक कला है इससे संबंधित विषय जैसे उत्तराखंड की भौगोलिक संरचना, लोक साहित्य, भाषा, प्रचलित लोक गाथा, संगीत, मूर्ति कला उत्तराखंड की जैव विविधता जैसे कई प्रमुख विषयों पर सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।
इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में पद्मश्री डा. यशवंत सिंह कठौज़, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुरातत्वविद डा. यशोधर मठपाल, नालंदा विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के प्रोफेसर अभय सिंह, डॉ. वीपी भट्ट, पिथौरागढ़ कैंपस के प्रधानाचार्य डॉ. पुष्कर एस बिष्ट मौजूद रहेंगे।
विशिष्ट वक्ता के रूप में प्रोफेसर गिरधर नेगी, प्रोफेसर वीडीएस नेगी, प्रोफेसर दया पंत, डॉ अशोक पंत, मनोहर सिंह पंक्ति, भूपेंद्र कुमार, अंशुल खैर, कीर्ति कुंजवाल, आनंदी नबियाल, धारू देवी, विशनी देवी की उपस्थिति रहेगी।