लता जलाल रही पहले स्थान पर
भारत के माटी की शान,है तुम्हें नमन। कारगिल के वीर जवान,है तुम्हें नमन। उपरोक्त इन पंक्तियों से सोबन सिंह जीना परिसर,अल्मोड़ा में स्थापित 24वीं छात्रा वाहिनीं, एनसीसी द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर स्मरण करते हुए पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की। पोस्टर प्रतियोगिता में कैडेट्स ने कारगिल युद्द की स्थिति को दर्शाते हुए पोस्टर निर्मित किये।
कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की
24वीं एनसीसी छात्रा वाहिनीं की एएनओ लेफ्टिनेंट (डॉ.) ममता पंत के संयोजन में आयोजित हुई इस पोस्टर प्रतियोगिता में कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। पोस्टर प्रतियोगिता में लता जलाल प्रथम, मनीषा आर्या द्वितीय और रुचि बिष्ट तृतीय स्थान पर रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायकों में डॉ तेजपाल सिंह और डॉ ललित चन्द्र जोशी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में अंडर ऑफिसर प्रीति पांडे, सार्जेंट किरन चौहान, कॉर्पोरल कनिष्का बिष्ट,लांस कॉर्पोरल दीपिका पिलखवाल, लांस कॉर्पोरल रिया जोशी, कैडेट निशा बिष्ट सहित दर्जनों कैडेट्स उपस्थित थे।