भारतीय बीमा संस्थान मुम्बई द्वारा 69वां राष्ट्रीय वार्षिक संगोष्ठी का लखनऊ में हुआ आयोजन
भारतीय बीमा संस्थान मुम्बई द्वारा 69वां राष्ट्रीय वार्षिक संगोष्ठी का आयोजन लखनऊ स्थित होटल हॉलीडे इंन में हुआ। इस आयोजन को लखनऊ बीमा संस्थान द्वारा सम्पन्न करवाया गया। इस अवसर पर सम्पूर्ण भारत के बीमा क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों सहित लगभग एक सौ दस प्रतिनिधियों ने भाग लिया। भारतीय बीमा संस्थान का उद्देश्य बीमा क्षेत्र में रोजगार के प्रति शिक्षित और जागरूक करना है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ..
कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय बीमा संस्थान के चैयरमैन एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के सीईओ सिद्धार्थ मोहंती, एलआईसी के एम डी सतपाल भानु,भारतीय बीमा संस्थान के सेक्रेटरी जनरल एस एन सत्पथी डायरेक्टर कॉलेज ऑफ इंश्योरेंस इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के डायरेक्टर पी जयपुरिया , लखनऊ बीमा संस्थान के चैयरमैन संजय सिंह और सचिव यूं पी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। उसके उपरांत मां सरस्वती की वंदना हुई।
विजेताओं को पुरस्कृत किया गया
इस अवसर पर विशेष रूप से जीआईसी री के महाप्रबंधक हितेश जोशी, युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के महाप्रबंधक प्रणय कुमार, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के उपप्रबंधक चन्द्र शेखर शर्मा सहित भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रशिक्षण केन्द्र प्रमुख उपस्थित थे। इस अवसर पर बेस्ट इंस्टीट्यूट के साथ साथ अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।