आज अल्मोड़ा विधानसभा में आम आदमी पार्टी के यूथ विंग जिला अध्यक्ष दानिश कुरैशी ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा विनीत तोमर को अल्मोड़ा पशु चिकित्सालय शिफ्ट कराने हेतु ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा कि विदित है की अल्मोड़ा में जो पशु चिकित्सालय खुकरी गेट के सामने था । ऐसी जानकारी मिली है कि जल्द ही किसी और स्थान पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा और विभाग उसके लिए उपयुक्त जगह तलाश कर रहा है। दूसरा पशु चिकित्सालय जो एनटीडी अल्मोड़ा में था। जिसका पुनः निर्माण एनटीडी अल्मोड़ा में कराया जा रहा है। वहां पर पशु चिकित्सालय को पूरी तरह से तैयार होने में लगभग 1 साल का समय लगेगा । इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर सरकारी बिल्डिंग नगरपालिका कॉम्प्लेक्स में काफी स्थान खाली पड़ा हुआ है जो कि सरकार की जगह हुई। इससे पहले भी पूर्व में यहां आवारा पशुओं का ऑपरेशन इलाज होता हुआ आया है। वैसे भी ये स्थान अल्मोड़ा नगर का सेंट्रल माना जाता है पूरे अल्मोड़ा जिले भर से आने वाले लोग यहां अपने वाहन से आ जा सकते हैं पार्किंग की व्यवस्था भी यहां मौजूद है बाकी केमु स्टेशन भी यहां पर 100 मीटर की दूरी पर उपस्थित है लोग पशुओं का इलाज यहां पर आसनी से करा सकते हैं। अतः निवेदन है जब तक एन टी डी अल्मोड़ा में पशु चिकित्सालय का पुनः निर्माण पूरी तरीके से नहीं होता तब तक के लिए उसको नगरपालिका कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग में वैकल्पिक तौर पर शिफ्ट करने की कृपा करें।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
ज्ञापन देने के दौरान गौरव भट्ट, दीपक भट्ट, अजय भट्ट, अनिल शाही, उज़व्वल जोशी आदि लोग उपस्थित रहे।