लखनऊ। पर्वतीय महापरिषद, द्वारा दिनांक 28 एवं 29 अक्टूवर-2023 को पर्वतीय महापरिषद भवन गोमती नगर, निकट जनेश्वर मिश्र पार्क में दो दिवसीय ‘‘दशहरा-दीपावली मेले’’ का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक किया जा रहा है। जिसमें मेले का उद्घाटन मा0 उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं महापौर सुषमा खर्कवाल द्वारा किया जाएगा। 28 अक्टूबर को मेयर खर्कवाल तो 29 को उप मुख्यमंत्री पाठक उद्घाटन करेंगे
मेले में खाद्य पदार्थों सहित विभिन्न प्रकार के वस्तुओं के स्टॉल लगाए गए हैं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम व रामलीला का मंचन भी होगा जिसमें पर्वतीय रामलीला समिति, तेलीबाग द्वारा परशुराम लक्ष्मण संवाद, श्री रामलीला समिति, कल्याणपुर द्वारा दशरथ-कैकेयी संवाद, श्री रामलीला समिति, महानगर द्वारा केवट प्रसंग, पन्तनगर सांस्कृतिक समिति द्वारा पंचवटी प्रसंग, श्री कुर्मांचल रामलीला समिति द्वारा अंगद-रावण संवाद प्रस्तुत किया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सरोजनीनगर, नीलमथा, आर0 डी0 एस0 ओ0, एल0 डी0 ए0 कानपुर रोड, तेलीबाग, कल्याणपुर, जानकी पुरम, भरत नगर, प्रीति नगर, विकास नगर, इद्रा नगर , इद्रा नगर विस्तार, कुर्माचाल नगर, पंत नगर, गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार सहित क्षेत्रीय शाखाओं द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाऐंगे।
———————-