पर्वतीय महापरिषद, लखनऊ द्वारा दिनांक 28 एवं 29 अक्टूबर-2023 को पर्वतीय महापरिषद भवन गोमती नगर, निकट जनेश्वर मिश्र पार्क में दो दिवसीय ‘‘दशहरा-दीपावली मेले’’ का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया।
जिसमें द्वितीय दिवस 29 अक्टूबर मेले का उद्घाटन जनरल मैनेजर सिडबी मनीष सिन्हा द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत मुख्य संयोजक टी0 एस0 मनराल, संयोजक के0 एन0 चंदोला व अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी द्वारा पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। साथ ही सिडबी के जनरल मैनेजर मनीष सिन्हा द्वारा मेले में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया गया।
श्री रामलीला संवाद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
द्वितीय दिवस सांस्कृतिक संध्या में श्री रामलीला संवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत रामलीला के विविध प्रसंगों का मंचन किया गया। जिसमें महानगर रामलीला समिति द्वारा केवट प्रसंग, पन्त नगर सांस्कृतिक समिति द्वारा पंचवटी प्रसंग व कल्याणपुर रामलीला समिति द्वारा दशरथ कैकेयी संवाद व कुर्मांचल रामलीला समिति द्वारा अंगद रावण संवाद प्रस्तुत किया गया। रामलीला संवाद प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में भुवन चन्द्र जोशी, गोपाल दत्त जोशी, देवेन्द्र मिश्रा,महेश चन्द्र जोशी व सुनील उप्रेती रहे। इसके अतिरिक्त चंपावत उत्तराखण्ड से आए भैरव राय के नेतृत्व में लोक कला दर्पण के 10 सदस्यीय सांस्कृतिक दल ने उत्तराखण्ड के सुपरहिट गीतों पर मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
दर्शकों ने बड़ी संख्या में मेले का लुत्फ उठाया
मेले स्थल पर विभिन्न प्रकार के स्टाल उत्तराचंल आर्टिफिसियल ज्वैलरी, ऐपण, पिछौड़ा, पहाड़ी टोपी, पश्चिम बंगाल शांति निकेतन हैण्डमेड कपडे, परिर्वतन हस्त शिल्प व जूट के समान, पूर्वांचल बाटी चोखा, उत्तराखण्ड के खाद्य पदार्थ, दाल भट्ट, गहत, बाल मिठाई, पहाड़ी नीवू, गडेरी, मडुवे का आटा, घरेलू महिला उद्योग, मशाले, हस्त शिल्प के कपड़े स्वेटर इत्यादि के स्टॉल मेले में लगे रहे । रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण दर्शकों ने बड़ी संख्या में मेले का लुत्फ उठाया व खरीददारी की।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
इस अवसर पर पर्वतीय महापरिषद के संरक्षक एन0 के0 उपाध्यायय, आर0 सी0 पन्त, उपाध्यक्ष के0 एन0 पाण्डेय, नरेन्द्र सिंह देवड़ी, सुमन सिह रावत, महेन्द्र पंत, के0 एस0 रावत, रमेश उपाध्याय, हेमंत सिंह गड़िया, शंकर पाण्डेय, एन0 के0 पाठक, ख्याली सिंह कड़ाकोटी, पूरन जोशी, गोपाल गौलाकोटी, पुष्कर नयाल, आनन्द कपकोटी, के0 डी0 पाण्डेय, दयाल सिह, पीसी पंत, हरीश काण्डपाल, नरेन्द्र फर्तियाल, बसंत बल्लभ भटट, के0 एस0 बोरा, बलवंत वॉणगी, गंगा भटट, चित्रा काण्डपाल, मन्जू पडेलिया, जानकी अधिकारी, दम्यती नेगी, भारती काण्डपाल, सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन के0 एन0 चंदोला व गोविन्द सिंह बोरा ने किया।