उत्तराखंड: मुंबई पहुंचे सीएम धामी, रोड शो में विभिन्न क्षेत्रों के उद्योग समूहों के बीच 30200 करोड़ रुपये के एमओयू हुए साइन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सोमवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत मुंबई रोड शो में विभिन्न क्षेत्रों के उद्योग समूहों के बीच 30200 करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए गए।

मजबूत नीतिगत ढांचे के तहत निवेशकों के हित में कई नई नीतियां बनाई

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मजबूत नीतिगत ढांचे के तहत निवेशकों के हित में कई नई नीतियां बनाई गई है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने देश के प्रमुख उद्योग समूहों के साथ बैठक कर उत्तराखण्ड में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने सभी निवेशकों को आगामी 8-9 दिसम्बर को उत्तराखण्ड में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हेतु आमंत्रित भी किया।

उत्तराखंड में औद्योगिक क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा तो रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो सकेगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में औद्योगिक क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा तो रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो सकेगी। उन्होंने कहा कि अब तक के रोड शो से लगभग एक लाख, 24 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में लाइसेंस आदि के अनुमोदनों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था में सुधार किया गया है तथा व्यवसाय की स्थापना और संचालन के लिये आवश्यक सभी स्वीकृतियों के लिए वन स्टॉप शॉप व्यवस्था भी शुरु की गई है। अब तक प्रदेश सरकार द्वारा जिन निवेशकों से इन्वेंस्टमेंट एमओयू साइन किए गए हैं उनमें प्रमुखतः टूरिज्म हॉस्पिटैलिटी सेक्टर, आयुष वेलनेस, मैन्युफैक्चरिंग, फार्मा सेक्टर, फूड प्रोसेसिंग, रियल एस्टेट-इंफ्रा, पंप्ड स्टोरेज, ग्रीन एंड रिन्यूएबल एनर्जी एवं ऑटोमोबाइल सेक्टर शामिल हैं।

इस अवसर पर उपस्थित रहे

इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ0 एस.एस सन्धु, सचिव  डॉ0 आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी समेत विभिन्न उद्योग समूहों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *