सुरंग में फंसे सभी 40 मजदूरों को जल्द बाहर निकाल लिया जायेगा- सीएम धामी

उत्तराखंडः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तरकाशी के सिल्क्यारा silkyara में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे श्रमिकों को जल्द सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि ड्रिलिंग मशीन ने काम करना शुरू कर दिया है।

बता दें यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग के एक हिस्से के ढहने से पिछले चार दिनों से उसके अंदर फंसे 40 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए दिल्ली से लाई गयी भारी अमेरिकी ऑगर मशीन से बृहस्पतिवार को ड्रिलिंग शुरू कर दी गयी । ड्रिलिंग के बाद स्टील के बड़े व्यास वाले पाइपों से ‘एस्केप टनल’ तैयार की जाएगी ताकि मजदूरों को बाहर निकाला जा सके।अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नई ऑगर मशीन से ड्रिलिंग शुरू करने से पहले सिलक्यारा सुरंग के बाहर पूजा भी की गयी ।

देहरादून में पत्रकारों से बातचीत में धामी ने कहा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद जल्द से जल्द बचाव अभियान को पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू कार्यों में हाईपावर ड्रिलिंग मशीन की सहायता ली जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी समन्वय के साथ काम कर रहे हैं और सरकार की पूरी कोशिश है कि सुरंग में फंसे सभी 40 मजदूरों को जल्द बाहर निकाल लिया जाए।

रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सिल्क्यारा और डंडालगांव को जोड़ने वाली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग ढह गई । जबकि अधिकारियों का कहना है कि वे लोग सुरक्षित हैं – वॉकी-टॉकी के माध्यम से संचार स्थापित किया गया है और उन्हें पानी की आपूर्ति करने वाले पाइप के माध्यम से भोजन और ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है – उन्हें फंसे हुए चार दिन से अधिक समय बीत चुका है। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, सुरंग के अंदर फंसे लोग बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के मजदूर हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *