उत्तरांचल मिनिस्ट्रीयल फेडरेशन ऑफ़ सर्विसेज एसोसिएशन, उत्तराखंड के द्वारा मिनिस्ट्रीयल कर्मियों की 21 बिन्दुओं पर लंबित मागों का शासनादेश जारी न होने के कारण 15 नवम्बर से 30 नवम्बर 2023 प्रदेश के सभी मिनिस्ट्रीयल कार्मिक काली पट्टी बांधकर जनपद के विभिन्न कार्यालयों के गेट में मीटिंग करेंगे और 7 दिसम्बर को जनपद मुख्यालय में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम तथा 14 दिसम्बर को जनपद स्तर पर चेतना रैली के कार्यक्रम की घोषणा की गयी है ।
विभिन्न घटक संगठनों की समस्या पर विचार विमर्श किया जाएगा
इस कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा 8 नवम्बर को सायं 4 बजे गाँधी पार्क अल्मोड़ा में बैठक 8 दिसम्बर को की जाएगी। बैठक में विभिन्न घटक संगठनो की समस्या पर विचार विमर्श किया जायेगा। मिनिस्ट्रीयल कर्मियों द्वारा लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के परिसर व वन विभाग के कार्यालय में कर्मियों द्वारा परिसर के गेट में मीटिंग की गयी ।
यहां उपस्थित रहे
जिसमें पुष्कर सिंह भैसौड़ा , टीका सिंह खोलिया , शंकर सिंह नायक, अमर नाथ सिंह रजवार, भीम सिंह लटवाल, पान सिंह, जनार्दन कांडपाल , मिनाक्षी तिवारी, रमा कांडपाल, हेमा, सन्तु मेहरा, बीना कनवाल , बबिता आर्या, रश्मि आर्या, शांति तड़ागी, सुनील फर्तियाल, सियाराम, गोपाल जोशी, खड़क सिंह, नवीन चन्द्र सती आदि कई लोग उपस्थित थे।