खेल महाकुंभ 2023: कराटे व जूडो जनपद स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न, विजेता बच्चे करेंगें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग

कराटे व जूडो कोच यशपाल भट्ट ने यह बताया है कि खेल महाकुंभ 2023 जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 7 दिसंबर से हुआ। दिनांक 09 दिसंबर 2023 को जूडो और दिनांक 10 दिसंबर 2023 से 11 दिसंबर 2023 को कराटे की प्रतियोगिता का आयोजन नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट अकैडमी जिला पंचायत धारानौला अल्मोड़ा में हुआ था। जिसमें सभी वर्ग से अंडर 14 ,17, 19 के छात्र व छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । अल्मोड़ा , लमगड़ा,धौला देवी,भैंसियाछाना, ताड़ीखेत के छात्रों और छात्रों ने प्रतिभाग कर स्वर्ण रजत व कांस्य पदक प्राप्त किये।

अल्मोड़ा के छात्र व छात्राओं ने स्वर्ण पदक-11, रजत-16 व कांस्य पदक-20 प्राप्त किये

दिनांक 9/12/2023 जनपद स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में 90 छात्र व छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें स्वर्ण पदक 24 रजत पदक 24 तथा कांस्य पदक 24 प्राप्त किये। अल्मोड़ा के छात्र व छात्राओं ने स्वर्ण पदक-11, रजत-16 व कांस्य पदक-20 प्राप्त किये।
दिनांक 10/12/2023 जनपद स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में 100 छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें स्वर्ण पदक- 31, रजत पदक -31, व कांस्य पदक- 31 प्राप्त किये।अल्मोड़ा के छात्राओं ने स्वर्ण-22, रजत-15 व कांस्य पदक-19 प्राप्त किये।

स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राऐं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगें प्रतिभाग

विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवन धाम अल्मोड़ा की छात्राओं ने जूडो में 4-प्रथम, 2-द्वितीय व 1-तृतीय स्थान और कराटे में  5-प्रथम , 2-द्वितीय तथा 1-तृतीय स्थान प्राप्त किया। विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की आठ छात्राएं राज्य स्तरीय मलखंब प्रतियोगिता में दिनांक 14 से 16 दिसंबर 2023 देहरादून में प्रतिभाग करेंगी।
खेल महाकुंभ 2023 जनपद स्तरीय जूडो और कराटे में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राऐं खेल महाकुंभ 2023 राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता दिनांक 21 से 22 दिसंबर देहरादून और कराटे प्रतियोगिता दिनांक 17 से 20 दिसंबर 2023 उधम सिंह नगर में खेलने हेतु जाएंगे।

सभी छात्रों और छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान कीं

इस उपलक्ष्य में युवा कल्याण अधिकारी प्रशांत कुमार, टी एस गड़िया कराटे व जूडो कोच यशपाल भट्ट और जूडो कोच आरके जोशी और कराटे कोच हरीश चौहान, अशोक कुमार मनकोटी तथा रेफरी में अमन कुमार, दक्षता राजपूत,दिविक पाली, सिमरन सिजवाली तथा विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवन धाम अल्मोड़ा की प्रधानाचार्य  गोदावरी चतुर्वेदी ने सभी छात्रों और छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *