उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी रोजगारपरक योजना देवभूमि उद्यमिता विकास योजना के अन्तर्गत उच्च गेट-2 स्कोर तथा साक्षात्कार की प्रक्रिया के उपरांत चयनित सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में कार्यरत सहायक प्राध्यापक डॉ० रवीन्द्र नाथ पाठक ने भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद गुजरात से छह दिवसीय कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण किया।
अल्मोड़ा परिसर में सेंटर ऑफ़ एक्स्सिल्लेंस की स्थापना भी प्रस्तावित की गई
इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा उद्यमिता के विभिन्न आयामों पर व्यापक तथा क्रियात्मक प्रक्षिक्षण कार्यक्रम तैयार कर उत्तराखंड सरकार के साथ एक साझा कार्यक्रम के तहत नोडल स्तर पर अधिकारीयों का प्रशिक्षण सुनिश्चित किया गया था। इस प्रशिक्षण के उपरांत अल्मोड़ा जिले के सुदूर अंचलों से आने वाले विद्यार्थी भी उद्यमिता की बारीकियों से परिचित हो सकेंगे। इस प्रशिक्षण के पश्चात अल्मोड़ा परिसर में सेंटर ऑफ़ एक्स्सिल्लेंस की स्थापना भी प्रस्तावित की गई है।
विश्वविद्यालय स्तर पर स्नातक, परास्नातक तथा सर्टिफिकेट कोर्स भी प्रारम्भ किये जायेंगे
जल्द ही कार्यक्रम रणनीति के तहत एक विषय के रूप में विश्वविद्यालय स्तर पर स्नातक, परास्नातक तथा सर्टिफिकेट कोर्स भी प्रारम्भ किये जायेंगे जिससे कि छात्रों का रुझान स्टार्टअप, उद्यमिता तथा अन्य अवसरों को भी सामान रूप से अपनाने की प्रवित्ति का भी विकास हो सकेगा तथा अग्रणी राज्य के रूप में उत्तराखंड की विभिन्न सूचकांकों में उच्चतम स्थिति हो सकेगी।