अल्मोड़ा: कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल दो सप्ताह बीत जाने बाद भी बंद

अल्मोड़ा: कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल दो सप्ताह बीत जाने बाद भी बंद

अल्मोड़ा -रीठागाड पट्टी का कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल दो सप्ताह बीत जाने बाद भी बंद पड़ा है। कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन मालिक को अल्मोड़ा से बार बार कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन खोलने के लिए बोला जा रहा है। लेकिन उत्तराखंड स्वास्थ्य निदेशक के द्वारा नये सर्किट रेट से बहादुर सिंह डसीला को किराये दिया जाने के लिए अल्मोड़ा स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया गया।जो अभी तक अल्मोड़ा स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण बहादुर सिंह डसीला को नये सर्किट रेट से किराया नहीं दिया गया इसलिए कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन 2024 मे भी बंद है।

इधर कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल का नया भवन निर्माण कार्य एक साल से बंद पड़ा है। अल्मोड़ा स्वास्थ्य विभाग को कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए व कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल दो सप्ताह से बंद होने के लिए कोई कारवाई नहीं है। प्रताप सिंह नेगी समाजिक कार्यकर्ता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अल्मोड़ा जिला अधिकारी को फ़ोन के जरिए व ज्ञापन के जरिए सूचित किया लेकिन अल्मोड़ा मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अल्मोड़ा जिला अधिकारी के द्बारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल बंद होने से रीठागाड क्षेत्र के नौगांव ग्राम,लिगुडता ग्राम सभा,हटौला ग्राम सभा,डुगरालेख ग्राम सभा,बुंगा ग्राम सभा,बिलवाल गांव ग्राम सभा,खाकरी ग्राम सभा आदि ग्राम सभा के ग्रामीण अपने उपचार के लिए परेशान हैं। नेगी ने बताया कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन का ताला खोला जाय और वहीं कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल का नया भवन निर्माण कार्य शुरू किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *