रीठागाड़ पट्टी के कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल का लगभग पंद्रह दिनों बाद ताला खोल दिया गया। कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन के चार कमरों का किराया नये सर्किट रेट जनवरी से माह से लागू करने के लिए कारवाई की गई है।
बैठक आयोजित हुई
रीठागाड़ पट्टी के कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन बंद व कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल का नया भवन निर्माण एक साल से बंद पड़े होने के कारण आज अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में उपजिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के टीम के साथ रीठागाड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व बहादुर सिंह डसीला की बैठक हुई।
जनवरी माह से लागू होगा सर्किट रेट
जिसमें उप जिलाधिकारी की टीम व मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम के द्वारा कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन के चार कमरों का किराया नये सर्किट रेट से देने के लिए जिला मुख्यालय में उप जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सामने भूतपूर्व प्रमुख हरीश बनौला, समाजिक कार्यकर्ता मनोज जडौत,प्रदीप जडौत, एडवोकेट दीवान सिंह बिष्ट अन्य लोगों के सामने बैठक रखकर बहादुर सिंह डसीला को चार कमरे का किराया नये सर्किट रेट से देने के लिए उपजिलाधिकारी अधिकारी व अल्मोड़ा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनवरी से माह से लागू करने के लिए कारवाई की है। इधर कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य एक साल बीत जाने के बाद बंद पड़ा है।
जल्द ही होगा अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू
चार बजे अल्मोड़ा से मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम व उपजिलाधिकारी की टीम के द्वारा कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन का ताला खोला गया। इधर कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य बंद होने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम व उपजिलाधिकारी जिला अधिकारी की टीम ने निरीक्षण किया। जल्द से जल्द से कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण के लिए माननीय स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत करके निर्माण कार्य शुरू करने के लिए बातचीत की गई।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
इस मौके पर धर्मानन्द पांडे, गोविंद सिंह मेहता,दीपू जोशी,दयाल जोशी, कुन्दन सिंह डसीला, रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के मिडिया प्रभारी पंकज पांडे आदि ग्रामीण उपस्थित रहे। रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी ने व भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष की तरफ से अल्मोड़ा मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम व उपजिलाधिकारी जिला अधिकारी की टीम का आभार व्यक्त किया ।