Ayodhya Ram Mandir: पौष पूर्णिमा के पर्व के अवसर पर भक्तों की उमड़ी भीड़

Paush Purnima Ram Mandir Ayodhya

अयोध्या: पौष पूर्णिमा के पर्व के अवसर पर राम मंदिर में लोग बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। हनुमान गढ़ी मंदिर में पौष पूर्णिमा के अवसर पर भक्तों की भीड़ उमड़ी। पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।

बता दें कि शुक्रवार से अयोध्या में केवल ट्रेनों के जरिए रोजाना करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।

Ayodhya Ram Mandir: दर्शन का समय बढ़ाया गया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं की भीड़ के बेहतर प्रबंधन के लिये सभी सम्बन्धित विभागों और जिलों के बीच बेहतर तालमेल बनाने के निर्देश दिये हैं। इसे देखते हुए एक बार फिर से राम मंदिर में दर्शन का समय बढ़ा दिया गया है। अब सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर पाएंगे।

जगतगुरु राम दिनेश आचार्य ने कहा, “पूरा भारत और विश्व भगवान राम के दर्शन के लिए तत्पर है। मुझे लगता है कि हम धार्मिक और सांस्कृतिक आज़ादी का जश्न मना रहे हैं क्योंकि भगवान राम अब 500 साल बाद अपने भव्य मंदिर में ‘विराजमान’ हो गए हैं…एक ही अपील है कि आप लोग दर्शन के लिए धीरे-धीरे आकर भगवान के दर्शन करें…”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *