उत्तराखंड मौसम अपडेट: इन इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना
प्रदेश में मौसम के मिजाज फिर से बदलने वाले हैं। कल 18 फरवरी की शाम से सात जिलों में बारिश के आसार जताए गए हैं। वहीं आज मौसम शुष्क बना रहेगा।
सात जिलों में बारिश के आसार
उत्तराखंड मौसम विभाग ने 18 फरवरी की शाम से सात जिलों में बारिश के आसार जताए हैं। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है । रविवार को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में गर्जन के साथ बारिश और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। वहीं 19-20 फरवरी को पूरे राज्य में बारिश के आसार है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक आज शनिवार को मौसम शुष्क रहेगा। जबकि रविवार को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में बारिश और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।
इन इलाकों में बर्फबारी की संभावना
दिनांक 18.02.2024 को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों के 3500 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है।
दिनांक 19.02.2024 को राज्य के जनपदों के 2800 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है।
दिनांक 20.02.2024 तथा 21.02.2024 को राज्य के जनपदों के 2500 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है।