गुलदार की दहशत, पांच महिलाओं पर किया हमला
श्रीनगर में गुलदार की दहशत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यहां गुरुवार को गुलदार ने पांच महिलाओं को घायल कर दिया। जिसके बाद महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं गुलदार की दहशत को देखते हुए क्षेत्र के स्कूलों को बंद किया गया है।
गुलदार की दहशत, पांच महिलाओं पर किया हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनगर क्षेत्र में गुरुवार को गुलदार ने पांच महिलाओं पर हमला बोल दिया। विकासखंड कीर्तिनगर के अंतर्गत ग्राम सभा नैथाणा में घास लेने गई तीन महिलाओं को गुलदार ने घायल कर दिया। जिसके बाद महिलाओं को बेस चिकित्सालय श्रीकोट में भर्ती कराया है।
ग्रामसभा नैथाणा के पास मल्या नैथाणा में घास लेने गईं मेघना (27), सुमित्रा (30) और सम्पता देवी (70) पर दोपहर करीब साढ़े बारह बजे गुलदार ने हमला किया। पास में ही गश्त कर रहे वन कर्मियों ने महिलाओं को किसी तरह से बचाया। ग्राम प्रधान नैथाणा आशा देवी भट्ट ने बताया कि महिलाओं के हाथ और पांव में गुलदार के पंजों के निशान मिले हैं।
वहीं, दूसरी ओर कीर्तिनगर रामपुर के पास पैण्डुला गांव में शाम छह बजे गोशाला जा रही कुसुमलता को भी गुलदार ने घायल कर दिया। ग्राम प्रधान पैण्डुला सरोजनी देवी ने बताया कि महिला को बेस अस्पताल ले गए हैं।
वहीं कीर्तिनगर के डांग कडाकोट ढुंढेश्वर महादेव मंदिर की माई बसंत गिरी पर भी गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। घायल माई को बिरेंद्र रावत ने अपने वाहन से बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया।
आज स्कूलों में अवकाश
खंड शिक्षा अधिकारी दमयंती रावत ने बताया कि गुलदार की दहशत को देखते हुए शुक्रवार को कीर्तिनगर विकासखंड के अंतर्गत राइंका, माध्यमिक, प्राथमिक एवं आशासकीय और निजी विद्यालयों में अवकाश दिया गया है ।