उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी, येलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड में इन दिनों तेज गरज चमक के साथ बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। जिससे सभी घाटियां बर्फ से लकदक हो गई हैं। वहीं मौसम विभाग द्वारा आठ जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
येलो अलर्ट जारी
आज नैनीताल और देहरादून समेत आठ जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही भारी बारिश के भी आसार है। जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, वहीं अन्य जिलों में भी बारिश होगी। ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है। सोमवार से प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, रविवार को देहरादून, पौडी, अल्मोडा, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में गरज के साथ बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना है।
बर्फबारी से कई मार्ग भी बंद
बारिश के साथ-साथ बर्फबारी से उत्तराखंड की घाटियां सफेद हो गई हैं। आलम ये है कि ये बर्फबारी से कई मार्ग भी बंद हैं।मौसम के एक बार फिर से करवट बदलने से जौनसार बावर के ऊंचे इलाकों में सीजन की चौथी बार बर्फबारी हुई। चमोली में आए दिन हो रही भारी बर्फबारी के चलते फूलों की घाटी भी बर्फ से सफेद हो गई है। फूलों की घाटी के बेस कैंप में तीन फीट तक बर्फ जमी है। वहीं केदारनाथ धाम के साथ ही आसपास के इलाकों में भी खूब बारिश हुई है। केदारनाथ धाम में नई बर्फ की परत जम गई है। मसूरी में भी शुक्रवार रात से शनिवार को दिनभर शहर, अगलाड़ व यमुना घाटी में रुक-रुक कर वर्षा हो रही है। भारी बर्फबारी के कारण उत्तरकाशी में गंगोत्री, चमोली में बद्रीनाथ हाईवे और पिथौरागढ़ में चीन सीमा को जोड़ने वाली तवाघाट-लिपुलेख सड़क अवरुद्ध हो गई है। दोपहर बाद निचले इलाकों में वर्षा व बदरीनाथ, हेमकुंड ,औली , गौरसों सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी से ठंड बढ़ी है। बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से आगे बर्फबारी के चलते अवरुद्ध है। इसके अलावा उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ की भी ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है, देहरादून के पास चकराता इलाके में भी बर्फबारी हुई है।