हल्द्वानी से अल्मोड़ा को रूख कर रहे मरीज ,कैंसर से पीड़ित मरीज का हुआ सफल इलाज
अल्मोड़ा से हल्द्वानी में मरीज के रेफर होने की बात आम है लेकिन हल्द्वानी से अल्मोड़ा कोई मरीज रेफर हो शायद यह पहली बार सुनने को मिल रहा है । बताते चलें कि इस बार हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल की एक स्तन कैंसर से पीड़ित मरीज का इलाज अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में किया गया है।
स्तन कैंसर से जूझ रही महिला का हुआ ऑपरेशन
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज (एएमसी) के संर्जन डॉ. एएसएन राव ने दावा करते हुए बताया कि उनकी टीम ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल से रेफर होकर यहां पहुंची स्तन कैंसर से जूझ रही महिला का ऑपरेशन किया है। ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. एएसएन राव के साथ डॉ. निशांत, डॉ. करनवीर भी शामिल रहे।
कई मरीज कर रहे अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज का रुख
डा. राव ने कहा कि कैंसर से जूझ रही महिला हल्द्वानी सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज से रेफर होकर यहां पहुंची। उसका यहां सफल इलाज हुआ। डॉ. एएसएन राव ने कहा कि हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल से कई मरीज रेफर होकर अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज का रुख कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसटीएच में मरीजों का खांसा दबाव है। बवासीर सहित अन्य रोग से पीड़ित मरीजों का ऑपरेशन अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में रहा है।