अल्मोड़ा पुलिस ने निकाली मतदाता जागरुकता बाईक रैली
आज दिनांक 11/03/2024 को अल्मोड़ा पुलिस द्वारा जनपद के मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए बाईक रैली का आयोजन किया गया।
एसएसपी ने बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा रघुनाथ सिटी माँल से मतदाता जागरुकता बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । रैली मालरोड चौघानपाटा, केमू स्टेशन,टैक्सी स्टैण्ड से लिंक रोड होते हुए जलाल तिराहा, लोअर माल रोड,बेस तिनाराधार, होटल मैनेजमेंट करबला होते हुए वापस रघुनाथ सिटी माँल पर सम्पन्न हुई ।
सभी मतदाता भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान करें
बाईक रैली का उद्देश्य आम जनता को शत प्रतिशत मतदान के लिये जागरुक करना था, रैली के दौरान लाउड हेलर के माध्यम से मतदाताओं को भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही आश्वस्त किया गया कि अल्मोड़ा पुलिस द्वारा शान्तिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। सभी मतदाता भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान करें।
आम जन को शत प्रतिशत मतदान के लिये किया जागरुक
जनपद के थाना क्षेत्रान्तर्गंत थाना प्रभारियों के नेतृत्व में मतदाता जागरुकता बाईक रैली का आयोजन कर आम जन को शत प्रतिशत मतदान के लिये जागरुक किया गया।
बाईक रैली में उपस्थित जन
बाईक रैली में सीएफओ अल्मोड़ा नरेन्द्र सिंह कुवंर, प्रभारी निरीक्षक अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देऊपा, निरीक्षक एलआईयू कमल पाठक, यातायात निरीक्षक अयूब अली, व0उ0नि0 सतीश चन्द्र कापड़ी कोतवाली अल्मोड़ा, प्रभारी चौकी बेस कृष्ण कुमार, प्रभारी मीडिया सैल/पीआरओ श्री सौरभ कुमार भारती, लाईन सुबेदार मोहित कुमार, चौकी प्रभारी धारानौला दिनेश सिंह परिहार कोतवाली अल्मोड़ा व अल्मोड़ा पुलिस के पुलिस लाईन, कोतवाली अल्मोड़ा, फायर स्टेशन, पुलिस दूरसंचार, एसडीआरएफ, पुलिस कार्यालय, महिला थाने के महिला/पुरुष अधिकारी,कर्मचारीगण मौजूद रहे ।