पिंजरे की कैद में आया बच्ची पर हमला करने वाला गुलदार
आखिरकार बच्ची पर हमला करने वाला गुलदार पिंजरे की कैद में आ गया है। वहीं सात वर्षीय बच्ची की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है ।
जानें पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीकोट में सात वर्षीय बच्ची पर गुलदार के हमले के बाद घटनास्थल पर पिंजरा लगाया गया था। शुक्रवार शाम करीब आठ बजे श्रीकोट के गंगनाली निवासी सोनू कुमार की सात वर्षीय पुत्री सिया घर के समीप बने शौचालय जाने के लिए बाहर आई। कुछ समय बाद शौचालय से बाहर निकलते ही पहले से ही घात लगाए बैठे गुलदार ने सिया पर हमला कर दिया। गुलदार उसे उठाकर जंगल की तरफ भाग निकला। शोर सुनकर परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने बच्ची की खोजबीन की।जिसके बाद घर से लगभग सौ मीटर की दूरी पर बच्ची बेसुध अवस्था में बरामद हुई। फिलहाल बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है । गर्दन में चोट के कारण उसका शरीर लकवाग्रस्त हो गया है। एम्स पीआरओ के अनुसार घायल बच्ची सर्वाइकल व स्पाइन इंजरी से ग्रसित है।
पिंजरे में कैद हुआ गुलदार
घटना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए घटनास्थल के समीप जंगल में पिंजरा लगाया था। शनिवार सुबह करीब छह बजे गुलदार फंस गया। जिस पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम पिंजरा समेत गुलदार को रेंज कार्यालय पौड़ी ले गई। जहां गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे रेस्क्यू सेंटर भेजा गया।