पहले बस की जरूरत पड़ती थी, अब छोटी गाड़ी ही पर्याप्त, सीएम धामी ने कांग्रेस पर कसा तंज
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 11 अप्रैल को आयोजित जनसभा के लिए रैली ग्राउंड का निरीक्षण किया है।
राहुल गांधी अपनी स्थिति को देखें: सीएम धामी
इस दौरान सीएम धामी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा कि राहुल गांधी अपनी स्थिति को देखें। उत्तराखंड में उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं। पिछली बार तो बस की आवश्यकता पड़ती थी। लेकिन इस बार उनके सांसदों के लिए छोटी गाड़ी ही पर्याप्त होगी।
सीएम धामी ने कहा कि राहुल गांधी अपनी स्थिति को देखें। वो कहां पहुंचने वाले हैं। उत्तराखंड में उनको चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी नहीं मिल पा रहे हैं। यह स्थिति कांग्रेस पार्टी की हो गई है। पिछली बार तो उनके सांसदों के लिए बस की आवश्यकता होती थी। लेकिन अब छोटी गाड़ी ही पर्याप्त है।
ऋषिकेश में मोदी करेंगे जनसभा को संबोधित
आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल मैदान में जनसभा करेंगे। पीएम मोदी की प्रस्तावित चुनावी जनसभा को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार सीट के मतदाताओं को साधने के लिए पीएम मोदी का ऋषिकेश आगमन तय है। पीएम मोदी यहीं से तीनों लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के ऋषिकेश आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में जनसभा स्थल पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।