पाण्डेखोला के पास जंगल में धधकी आग, फायर स्टेशन अल्मोड़ा की टीम ने त्वरित कार्यवाही कर बुझाया
आज दिनांक 23.04.2024 को फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना प्राप्त हुई न्यायालय परिसर के पीछे पाण्डेखोला जंगल में आग लगी है।
पाण्डेखोला के पास जंगल में झाड़ियों में लगी भीषण आग
उक्त सूचना पर फायर सर्विस टीम अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के निर्देशन में तत्काल घटनास्थल पहुंची। पाण्डेखोला के पास जंगल में झाड़ियों में भीषण आग लगी थी, जो आवासीय परिसर की ओर बढ़ रही थी फायर सर्विस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मिनी वाटर टैंडर से पंपिंग कर एक होजरील की सहायता से आग को बुझाना आरम्भ किया। परंतु आग की विकरालता को देखते हुए फायर स्टेशन से फायर टैंडर को मय युनिट आग पर नियन्त्रण के लिए बुलाया गया, जिससे आग पर पूर्ण रुप से काबू पाया गया।