विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को मिलेगा जेपी हॉस्पिटल की आधुनिक सुविधाओं का लाभ
जेपी हॉस्पिटल, नोयडा द्वारा अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के सहयोग से इंडोवस्क्युलर अप्रोच टू DVT एंड रोल ऑफ इंडोवस्क्युलर ट्रीटमेंट इन VTE (PE) विषय पर एक कार्यक्रम स्थानीय होटल में आयोजित की।
चिकित्सकों की इस चर्चा में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० सतपाल सिंह बिष्ट बतौर मुख्य अतिथि रूप में आमंत्रित रहे। कार्यक्रम में रेडियोलोजी एंड वैस्कुलर इंटरवेंशनल रेडियोलोजी जेपी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ० सी पी० एस० चौहान वक्ता रहे।
जेपी हॉस्पिटल द्वारा दी जा रही सुविधाओं पर एवं अन्य देशों की चिकित्सा पद्धतियों पर चर्चा की
स्थानीय होटल में गतदिवस सायं 8 बजे से आयोजित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में कुलपति प्रो० सतपाल सिंह बिष्ट ने इंडोवस्क्युलर तकनीक, गोल्डन कार्ड की सुविधा सहित जेपी हॉस्पिटल द्वारा दी जा रही सुविधाओं पर एवं अन्य देशों की चिकित्सा पद्धतियों पर चर्चा की। साथ ही कुलपति प्रो० सतपाल सिंह बिष्ट एवं जेपी हॉस्पिटल,नोयडा के निदेशक डॉ० सी० पी० एस० चौहान के बीच सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं उनके परिवारों को बीमारियों के इलाज में सहयोग देने, गोल्डन कार्ड धारकों को कैशलेस सुविधा उपलब्ध कराने आदि को लेकर विस्तार से वार्ता हुई।
जेपी अस्पताल में हार्ट,ऑर्गन ट्रांसप्लांट आदि को लेकर उत्कृष्ट केंद्र
उन्होंने बताया कि जेपी अस्पताल में हार्ट,ऑर्गन ट्रांसप्लांट आदि को लेकर उत्कृष्ट केंद्र है। यहां अत्याधुनिक चिकित्सा पद्धति से रोगों का उपचार किया जा रहा है। इसका लाभ हमारे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को मिलेगा। कुलपति प्रो० सतपाल बिष्ट ने अन्य जानकारी देते हुए बताया कि अत्याधुनिक तकनीक से इलाज करने और अन्य चिकित्सा सुविधाओं से युक्त जेपी हॉस्पिटल,नोयडा के प्रतिनिधि शीघ्र ही सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में आकर इस संदर्भ में विद्यार्थियों एवं सभी कार्मिकों जागरूक करेंगे और सुविधाओं का लाभ देंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित जन
इस कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो सी पी भेंसौड़ा, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी अमित त्रिपाठी, डॉ ललित जोशी,आलोक वर्मा, रंजीत सहित, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े हुए अधिकारियों, मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों, चिकित्सकों आदि ने शिरकत की।