जब तक शराब की दुकान बंद न हो जाए तब तक चलेगा मोतियापाथर में विरोध प्रदर्शन
लमगड़ा के पोस्ट ऑफिस मोतियापाथर के समीप शराब की दुकान खुलने पर महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं समेत सभी ग्रामीणों ने शराब की दुकान हटाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि नगर में पानी को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की आपूर्ति को मद्देनजर रखा जाए और शराब की दुकान को जल्द से जल्द हटाया जाए।
19 मई से चला है विरोध प्रदर्शन
अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा के पोस्ट ऑफिस मोतिया पाथर में शराब की दुकान खुलने के विरोध में दिनांक 19 मई से विरोध प्रदर्शन चला है। सभी ग्रामीणों का कहना है कि यह शराब दुकान खुलने से बाजार में अराजकता का माहौल बनेगा। महिलाओं और बच्चों को इससे दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि पहले से ही 1 किलोमीटर में देशी शराब की दुकान हैं।
जब तक शराब की दुकान बंद न हो जाए तब रहेगा प्रदर्शन
वहीं आक्रोशित ग्रामीणजन 19 मई की सुबह 9 बजे से धरना प्रदर्शन दे रहे हैं । जिसमें आसपास के चार पांच गांव के लोग शामिल है। इसमें महिलाएं बुजुर्ग बच्चे युवा सभी लोग विरोध प्रदर्शन मे शामिल है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कल से अभी तक यह प्रदर्शन चालू है यह प्रदर्शन तब तक चालू रहेगा जब तक शराब की दुकान बंद ना हो जाए।