हाईवे पर पहाड़ से गिरे पत्थर ने ली एक की जान, महिला लापता, कई घायल
उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और जबकि महिला लापता हैं, पत्थर गिरने से काम कर रहे 12 मजदूर भी घायल रहे, अधिकारियों के मुताबिक पहाड़ों से पत्थर गिरने की घटना लगातार हो रही है , जिससे कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है , गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को हेलीकॉप्टर से एम्स में भर्ती कराया गया है।
4 मजदूरों सहित कुल 12 लोग घायल
उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, और एक महिला लापता हैं , अधिकारियों ने बताया कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आ जाने से शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई , उन्होंने बताया कि 12:20 में हुई इस घटना में सीमा सड़क संगठन के 4 मजदूरों सहित कुल 12 अन्य लोग भी घायल हुए।
दो लोग गंभीर रूप से घायल
अधिकारियों ने बताया कि घायलों को हर्षिल के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और उत्तरकाशी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । उनमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें हेलीकॉप्टर से एम्स , ऋषिकेश लाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि मौके पर ही मरने वाले की पहचान जिले के भटवारी क्षेत्र सैंज गांव के निवासी अखिल सिंह (18) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि लापता महिला मजदूर की पहचान कमला देवी के रूप में हुई है।