गुरिल्ला संगठन का शिष्टमंडल करेगा पेंशन एवं अन्य सहायता दिये जाने हेतु प्रभावी पहल की मांग
श्रीनगर: आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में गुरिल्ला संगठन के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी प्रवक्ता अनिल भट्ट ने बताया है कि 10 जून सोमवार को संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल देहरादून सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मिलकर 20 दिसम्बर 2023 को संपन्न वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों पर अभी तक की कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करेगा ।
सीएम से की जाएगी ये मांग
तत्पश्चात की गई कार्यवाही की समीक्षा हेतु मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव से शीघ्र समीक्षा बैठक बुलाये जाने की मांग करेगा। विगत तीन माह से चुनाव आचार संहिता के चलते जहां सरकार एवं उसके अधिकारी आचार संहिता के बहाना कर बैठक को टालते रहे । वहीं संगठन आंदोलनात्मक गतिविधियां नहीं कर सका राज्य सरकार द्वारा की गई कार्यवाही के अनुसार संगठन शीघ्र नवनिर्वाचित सांसदों से मिलकर केन्द्र व राज्य सरकार के समन्वय से गुरिल्लों के यथायोग्य समायोजन,पैंशन एवं अन्य सहायता दिये जाने हेतु प्रभावी पहल किये जाने की मांग करेगा।