दु:खद हादसा: जंगल की आग की चपेट में आने से 4 लोगो की जिंदा जलकर मौत
अल्मोड़ा से बड़ी हादसे की ख़बर सामने आ रही हैं, सूत्रों के मुताबिक यहां बुरूश कुटिया बिनसर जंगल के रोड के पास आग लगने से चार लोगों की मौत की खबर बताई जा रही है और चार लोगों के आग से झुलसे हैं। बताया जा रहा कि बिनसर सेंचुरी में एक बड़ा हादसा हो गया। जंगल की आग की चपेट में आने से समेत 4 लोग जिंदा जल गए। चारों की मौत हो चुकी है। डीएफओ सिविल सोयम प्रभाग ध्रुव मर्तोलिया ने घटना की पुष्टि की है।वही, ड्राइवर समेत 4 लोग आग में बुरी तरह झुलस गए है। जिन्हें बेस अस्पताल लाया गया हैं।
सीएम ने जताया शोक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुखद घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिवार को दस लाख रुपये के आर्थिक मुआवजे की घोषणा करने सहित अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा: बिनसर वन्यजीव अभयारण्य में जंगल की आग के कारण 4 वनकर्मियों की मृत्यु का बहुत ही हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ है। दुख की इस घड़ी में हमारी सरकार मृतकों के परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रत्येक मृतक के परिवारों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। घायल वनकर्मियों को तुरंत एयरलिफ्ट करके हल्द्वानी बेस अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
मृतकों की सूची —
त्रिलोक सिंह मेहता पुत्र नारायण सिंह, वन बीट अधिकारी बिंसर रेंज, सिविल एवं सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा, निवासी उडलगांव बाड़ेछीना
दीवान राम 35 साल पुत्र पदी राम, दैनिक श्रमिक, निवासी ग्राम सौड़ा, कपड़खान, अल्मोड़ा
करन आर्या 21 साल पुत्र विशन राम, फायर वाचर
पूरन सिंह 50 साल पुत्र दीवान सिंह, पीआरडी जवान, निवासी ग्राम कलौन, अल्मोड़ा
घायलों की सूची —
कृष्ण कुमार 21 वर्ष पुत्र नारायण राम, फायर वाचर, ग्राम भेटुली, अयारपानी, अल्मोड़ा
कुंदन सिंह नेगी 44 साल पुत्र प्रताप नेगी, पीआरडी जवान, ग्राम खांखरी
भगवत सिंह भोज 38 साल पुत्र बची सिंह, वाहन चालक, ग्राम भेटुली, अयारपानी
कैलाश भट्ट 54 साल पुत्र बद्रीदत्त भट्ट, दैनिक श्रमिक, ग्राम धनेली, अल्मोड़ा