केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा पहुंचे अल्मोड़ा, 74 करोड़ 75 लाख रूपये की योजनाओं का हुआ अनुमोदन
केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा आज अल्मोड़ा पहुंचे। इस दौरान मंत्री बनने के बाद पहली बार नगर में पहुंचे अजय टम्टा का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री टम्टा ने भी लोगों का अभिवादन किया।
74 करोड़ 75 लाख रूपये की योजनाओं का अनुमोदन हुआ
इसके बाद उन्होंने जिला योजना की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट, डीएम अल्मोड़ा विनीत तोमर सहित अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि शामिल रहे। इस दौरान जिला योजना की बैठक में 74 करोड़ 75 लाख रूपये की योजनाओं का अनुमोदन किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को समय रहते गुणवत्ता पूर्वक काम करने के निर्देश दिए।
टनल और बाइपास की डीपीआर बनाने के निर्देश
मीडिया से बात करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि कैंची धाम के लिये टनल और बाइपास की डीपीआर बनाने के निर्देश दिये गये हैं। डीपीआर बनने के बाद इसे तत्काल स्वीकृत किया जाएगा। जबकि अल्मोड़ा में बाइपास बनाने के साथ अल्मोड़ा लोक सभा की सड़कों पर काम किया जाएगा।