शैक्षिक परिषद की द्वितीय बैठक एसएसजे विश्वविद्यालय में आयोजित
द्वितीय बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने की और सदस्य सचिव डॉ डी.एस. बिष्ट (कुलसचिव) ने बैठक का संचालन किया। विश्वविद्यालय के अकादेमिक और शैक्षिक उन्नयन के लिए यह बैठक आयोजित हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों को अनुमोदनार्थ प्रस्तुत किया गया।
शोध एवं अन्य गतिविधियों को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किये
बैठक में प्रो० जगत सिंह बिष्ट (निदेशक, शोध एवं प्रसार निदेशालय/संकायाध्यक्ष, कला), डॉ मुकेश सामंत ( सहायक परीक्षा नियंत्रक), प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट (निदेशक),प्रो सुशील जोशी (संकायाध्यक्ष, विज्ञान),प्रो भीमा मनराल (संकायाध्यक्ष,शिक्षा संकाय), प्रो एच आर कौशल (संकायाध्यक्ष, वाणिज्य), प्रो जे एस बिष्ट (संकायाध्यक्ष, विधि), प्रो अरविंद सिंह अधिकारी, प्रो नीरज तिवारी,प्रो अनिल कुमार यादव, प्रो मधुलता नयाल, प्रो शालिमा तबस्सुम, प्रो निर्मला पंत, प्रो वी डी एस नेगी, प्रो सोनू द्विवेदी आदि ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति, पाठ्यक्रमों के निर्धारण, शोध एवं अन्य गतिविधियों को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किये गए।
बैठक में उपस्थित जन
बैठक में विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी, प्रो० गिरीश चन्द्र साह, प्रो० ज्योति जोशी, प्रो० रुबीना अमान, प्रो० अमित कुमार पंत, प्रो० ए के नवीन, डॉ० नवीन भट्ट, डॉ० धनी आर्या, डॉ० संदीप कुमार, डॉ० पारुल सक्सेना,डॉ० दीपक, डॉ० संगीता गुप्ता, डॉ० रिज़वाना सिद्धिकी, डॉ० मंजू कांडपाल, डॉ० रजनी मेहता, डॉ० अतुल चंद, डॉ० पूरन मेहरा, विपिन जोशी, आनंद सिंह बिष्ट, प्रकाश सती, दीवान राम, देवेंद्र पोखरिया, त्रिलोक सिंह बिष्ट, हेमा डसीला, हेमा चौहान, पवन रावल के साथ विश्वविद्यालय के शिक्षक, प्रशासनिक भवन के अधिकारी और कार्मिक, शैक्षिक परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।