पानी ने लिया विकराल रूप, स्कूल की सुरक्षा दीवार ढही
यहां मूसलाधार बारिश के चलते एमडी तिवारी इंटर कॉलेज की सुरक्षा दीवार ढह गई। वहीं पानी लोगों के घरों में भी घुस गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि शनिवार को द्वाराहाट में 53.5 मिमी बारिश हुई। बारिश से दूनागिरी रोड स्थित कलमठ के पानी ने विकराल रूप धारण कर लिया था। वहीं लोगों ने भी पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने पर आक्रोश जताया है। वहीं, स्कूल की सुरक्षा दीवार ढहने पर विद्यालय प्रबंध समिति ने भी रोष जताया है।
मूसलाधार बारिश से ढही दीवार
बारिश से शनिवार की रात मूसलाधार बारिश से एमडी तिवारी इंटर कॉलेज की सुरक्षा दीवार ढह गई। साथ ही कलमठ का पानी लोगों के मकानों में भी घुस गया। एमडी तिवारी इंटर कॉलेज की दीवार इस पानी से ढह गई। पूरा परिसर मलबे से पट गया। इससे स्कूल के भवन पर भी खतरा मंडरा रहा है। वहीं, लोगों के घरों में भी पानी घुस गया।
लोगों को करना पड़ा दिक्कतों का सामना
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कलमठ से बहने वाले पानी से उनके मकानों पर भी खतरा मंडरा रहा है, लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उनका कहना है कि उटौड़ स्थित कलमठ के पानी की उचित निकासी की मांग वह सालों से करते आए हैं, लेकिन लोनिवि उनकी मांगों को अनसुना कर रहा है। कहा कि पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।