SSJU: नशा मुक्त भारत विषय पर समाजशास्त्र विभाग ने आयोजित किया कार्यक्रम
अल्मोड़ा( 13 अगस्त) मंगलवार को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय SSJU के समाजशास्त्र विभाग department of sociology द्वारा ‘नशा मुक्त भारत विकसित भारत का मंत्र, भारत ही नशे से स्वतन्त्र’ विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नशे के कारण, दुष्परिणाम एवं जागरुकता विषय पर भाषण एवं कवितापाठ का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम में प्रोफेसर इला साह, डॉ० कुसुमलता, डॉ. पुष्पा वर्मा डॉ. योगेश मैनाली, बबिता टम्टा, विवेक जोशी तथा अंजय मिश्रा आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किए। तत्पश्चात् भाषण एवं कवितापाठ प्रतियोगिता में शालिनी बिष्ट ने प्रथम, सुरेन्द्र सिंह धामी ने द्वितीय तथा भूमिका तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिन्हें पुरस्कृत किया गया, साथ ही अन्य प्रतिभागियों मिनि विष्ट, शिल्पा चंदेल, करिश्मा आर्या, मुस्कान कैड़ा एवं अमन टम्टा सभी की भी सान्त्वना पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में हर्षिता, तनुजा, नेहा पाटे, किरन आर्मा, रुचि, नेहा, मेघा, लक्ष्मी आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन से पूर्व विद्यार्थियों को नशा उत्मूलन विषय पर शपथ दिलाई गयी, माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर दिए गये अभिभाषण की सुनाया गया तथा विद्यार्थियों में रैगिंग के विरुद्ध जागरुकता फैलाने के लिए, रैगिंग के विरोध में शपथ भी दिलाई गयी।
यह भी देंखे 👇🏼
- Daily Horoscope: 22 December राशिफल, जाने कैसा रहेगा आज आपका दिन
- डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में आउटसोर्स के माध्यम से रखी गईं 150 नर्सों की जाएगी नौकरी
- 15 सेकेंड तक महसूस हुए भूकंप के झटके, कड़ाके की ठंड में मची अफरा तफरी
- Daily horoscope: 21 दिसंबर राशिफल, जाने आज का भाग्यफल
- भारतरत्न अम्बेडकर के अपमान पर काँग्रेस ने देश के गृहमंत्री अमित साह और केंद्र सरकार का पुतला फूँककर जताया आक्रोश