Uttarakhand current affair September 2024

• उत्तराखंड वन विभाग ने जलवायु परिवर्तन से प्रभावित अपने वनों में हो रहे परिवर्तनों पर नजर रखने के लिए राज्य भर में 42 क्षेत्र-आधारित “पारिस्थितिक प्रयोगशालाएं” स्थापित की हैं

• प्रदेश में हर वर्ष 2 सितंबर को बुग्याल दिवस मनाया जाएगा।

• 9 सितंबर हिमालय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश के 6 जिलों देहरादून उत्तरकाशी पिथौरागढ़ बागेश्वर चमोली व्हाट टिहरी में विज्ञान प्रधौगिकी महोत्सव आयोजित किया जाएगा।

• 20 से 27 सितंबर तक गोलापुर और रुद्रपुर में आयोजित हो रहे उत्तराखंड राज्य ओलंपिक खेल।

• उत्तरकाशी जिले में स्थित भगवान श्रीगणेश जी की जन्मस्थली एवं प्रसिद्ध पर्यटक स्थल डोडीताल क्षेत्र के अगोडा गांव में 11 दिवसीय गणेश उत्सव का आयोजन किया गया।

• प्रदेश में 100 यूनिट तक बिजली खपत करने पर आधे बिल का ही भुगतान देय होगा।

• हिंदी दिवस 14 सितंबर को मुख्य्मंत्री ने उत्तराखण्ड भाषा संस्थान की पुस्तक ‘‘उत्तराखण्ड की लोक कथाएं’’ का विमोचन किया।

•राज्य के 4,337 स्कूलों के ढ़ाई लाख बच्चों का संपर्क टीवी स्मार्ट स्कूल कार्यक्रम से होगा क्षमता विकास। संपर्क फाउंडेशन के अध्यक्ष विनीत नायर।

•उत्तराखंड में अस्तित्व में आएंगी 37 नई ग्राम पंचायतेंउत्तराखंड सरकार निकाय और पंचायत दोनों चुनाव की तैयारी में पूरी तरीके से जुटी हुई है। ग्राम पंचायत में परिसीमन के लिएसरकार की तरफ से पूरी तैयारी की जा चुकी है। सभी 13 जिलोंमें परिसीमन का कार्य पूरा हो चुका है। इस विषय को लेकरविभागीय सचिव चंद्रेश कुमार यादव का कहना है कि पंचायतपुनर्गठन या परिसीमन 2024 के निर्वाचन का कार्य पूरा करलिया गया है, जिसमे इस बार 50 नई ग्राम पंचायत का गठनकिया गया है तो वहीं 13 ग्राम पंचायत को समाप्त किया गया है।इस प्रकार से 37 नई ग्राम पंचायत अस्तित्व में आई है। वहींचंद्रेश कुमार यादव ने यह भी बताया कि विगत चुनाव में 7795ग्राम सभा थी जो कि अब बढ़कर 7832 हो गई है।

• बेदनी बुग्याल में तीन दिवसीय रूपकुंड महोत्सव मनाया गया।

• शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर निगम संशोधित विधेयक के लिए प्रवर समिति गठित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *