अल्मोड़ा निवासी युवक की सड़क दुर्घटना में मौत
सड़क दुर्घटना में अल्मोड़ा निवासी युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक की बाइक ट्रक की चपेट में आ गई जिस कारण युवक ट्रक के नीचे आ गया।
जानें पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुखद खबर हरिद्वार से सामने आई है। यहां हरिद्वार के सिडकुल बहादराबाद रोड पर एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक घटना गुरुवार सुबह की है। जब पेंटागन मॉल के वेव सिनेमा में काम करने वाला 29 वर्षीय नवीन कुमार पुत्र बिशन राम निवासी ग्राम माली नाली, थाना धौलछीना, अल्मोड़ा बाइक से वापस लौट रहा था। तभी एमआरएफ टायर के शोरूम के सामने युवक की बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। जिससे युवक ट्रक के टायर के नीचे आ गया। इस हादसे में युवक की मौत हो गई।