वन विभाग द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान में मिला छीलका गुलिया से भरा गोदाम
शुक्रवार को कनारीछीना को वन विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें वन विभाग की टीम द्वारा अवैध चीड़ के छीलका गुलिया से भरा एक गोदाम पकड़ा गया।
जानें पूरा मामला
करारीछीना वन रेंज ने शुक्रवार को क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वन विभाग की टीम ने अवैध चीड़ के छीलका गुलिया से भरा एक गोदाम पकड़ा। गोदाम को सील कर विभाग ने जांच टीम गठित कर दी है।
चीड़ प्रकाष्ठ को सील कर रिपोर्ट डीएफओ कार्यालय में भेजी गई
वन क्षेत्राधिकारी आशुतोष जोशी ने बताया कि डीएफओ प्रदीप धौलाखड़ी के निर्देश पर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान कनारीछीना वन रेंज के पास एक गोदाम की तलाशी ली गई। जहां बारह घन मीटर चीड़ प्रकाष्ठ (छिलका गुलिया) पकड़ा गया। बताया कि चीड़ प्रकाष्ठ को सील कर रिपोर्ट डीएफओ कार्यालय को भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यहां छापेमारी अभियान में वन दरोगा भीम सिंह बोरा आदि मौजूद रहे।