चारधाम यात्रा के दौरान फिर एक बार जानवरों से निर्दयी व्यवहार करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर ट्विटर पर एक यूजर ने उत्तराखंड पुलिस को टैग करते हुए घोड़े को कथित सिगरेट पिलाने का वीडियो टैग किया है।
वहीं, उत्तराखंड पुलिस ने भी ट्वीट का रिप्लाई करते हुए रीट्वीट किया है।उत्तराखंड पुलिस ने लिखा है कि हमारे संज्ञान में वायरल वीडियो आया है। पुलिस वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी घटनाओं की सूचना तत्काल नजदीकी ड्यूटी पुलिस या 112 पर कॉल करके दें। वायरल वीडियो 27 सेकंड का है।इस वीडियो में दिख रहा है कि दो लोगों ने एक घोड़े को पकड़ कर रखा है। एक शख्स घोड़े के मुंह और नाक की एक छेद को अपने हाथों से बंद कर रखा है।वहीं, दूसरा शख्स जबरदस्ती नाक की दूसरी छेद में सिगरेठ ठुस रहा है। इसके कुछ समय बाद घोड़ा नाक से सिगरेट का धुआं छोड़ता हुआ दिखता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से लोगों में रोष व चर्चा का विषय बना हुआ है