नहीं मानूंगी मैं तोरी बात चाहे राजा जैसे कहो, राम के वन जाने के वियोग में दशरथ ने त्यागे प्राण

नहीं मानूंगी मैं तोरी बात चाहे राजा जैसे कहो, राम के वन जाने के वियोग में दशरथ ने त्यागे प्राण

                   ‌ 
सेक्टर सी महानगर स्थित रामलीला मैदान में श्री रामलीला समिति महानगर लखनऊ द्वारा आयोजित रामलीला में मंगलवार को द्वितीय दिवस पर रामलीला का प्रारंभ भगवान विष्णु की आरती से हुआ। अयोध्या नगरी में कल होंगे राजाराम की घोषणा को सुनते हुए मंथरा रानी कैकेई के पास पहुंचती है और कहती है की रानी राम के राजा बनने से आपका पुत्र भारत उनका दास बन जाएगा और आपकी हैसियत कम हो जाएगी और रानी कैकेई को अपनी दुरंगी चाल में फंसा लेती है फिर रानी रुठ कर कोपभवन में चली जाती है । जहां राजा उसे मनाने जाते हैं और वह कहती है कि  मैंआपकी कोई बात नहीं मानूंगी पहले आप आप अपने दो वरदान का वचन पूरा करें और इसी के साथ वे एक वरदान में भारत के लिए राजगद्दी और दूसरे में 14 वर्ष के लिए राम को वनवास मांग लेती है।

राम के वन जाने के वियोग में दशरथ जी ने त्यागे प्राण

रामलीला की शुरुआत मंथरा कैकेई संवाद, दशरथ कैकई संवाद से होती है उसके उपरांत सीता जी और लक्ष्मण जी भी उनके साथ वन जाने का अनुरोध करते हैं तत्पश्चात केवट प्रसंग और उसके बाद राम के वन जाने के वियोग में दशरथ जी के प्राण त्यागने तक का मंचन होता है। मंत्र की भूमिका में पिंकी नौटियाल केके की भूमिका में आशा रावत दशरथ की भूमिका में कुणाल पंत राम की भूमिका में यशी लोहुमी सीता की भूमिका में अनुराधा मिश्रा लक्ष्मण की भूमिका में फाल्गुनी लोहुमी, सुमंत की भूमिका में हरिश्चंद्र लोहुमी और केवट की भूमिका में रामलीला की निर्देशक महेंद्र पंत रहे। सुमंत की भूमिका कर रहे हरिश्चंद्र लोहुमी के अभिनय और  विलाप दूर न जाओ मेरे प्यारे रघुवंशी अब घर लौट आओ मेरे प्यारे रघुवंशी ने दर्शकों की आंखों को नम कर दिया।

इस अवसर पर उपस्थित जन

रामलीला मंचन में निर्देशक महेंद्र पंत के साथ  सहयोगी  के रूप में हरीश लोहुमी, हिमांशु  मिश्रा,देवेंद्र मिश्रा मधु बाबा और अजय राठौर  रहे ।साथ ही संगीत पक्ष को नीरज पंत, दिवाकर राव, अनिल गोडिया ,किशोर श्रीवास्तव और  ललित भट्ट ने निखारा  इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी उपाध्यक्ष विनोद पंत, मुख्य संयोजक गिरीश जोशी, संयोजक दीपक पाण्डेय “दीनू”, महासचिव हेम पन्त कोषाध्यक्ष नीरद लोहानी और कार्यकारिणी सदस्य संजय पांडे, आनंद सिंह अनिल जोशी कन्हैया पांडे तारा जायसवाल तारा दत जोशी बृजेश मेहता बलवंत देवड़ी, नीरज  लोहनी, भास्कर जोशी,नवीन पांडे,भारती पांडे, भावना लोहानी, रसना उप्रेती और सुजाता शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *