पिंजरे में कैद हुआ आतंक का पर्याय बना गुलदार, लोगों ने ली राहत की सांस
उत्तराखंड में लगभग हर जिले में गुलदार का खौफ बरकरार है। आए दिन गुलदार के आतंक की खबर सामने आ रही है। इस बीच अल्मोड़ा जिले से एक राहत भरी खबर है। काफी दिनों से आतंक का पर्याय बन चुका गुलदार अब पिंजरे में कैद हो गया है।
जानें पूरा मामला
दरअसल अल्मोडा शहर के स्थित चीनाखान मोहल्ला में लम्बे समय से गुदार का आंतक बना हुआ था। रोज रात को गुलदार की चहकदहमी रहती थी जिस कारण चीनाखान मोहल्ले के लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया था जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी वन विभाग द्वारा स्थानीय मोहल्ले में गुलदार को पकडने के लिए पिंजरा लगाया गया था जिसमें गुलदार कैद हो गया। गुलदार के कैद होने के बाद गुलदार ने आगोश में आकर अपने मुंह को नुकसान पहुंचाया हुआ है ।
ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर गुलदार को अपने कब्जे में लेकर अपने अपने साथ अल्मोडा जू ले गई जहां गुलदार का उपचार के बाद उसे जंगल में छोड दिया जाएगा। गुलदार का आतंक क्षेत्र में पहले से ही व्याप्त था। गुलदार को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। जब वन विभाग की टीम द्वारा गुलदार को पिंजरे में डालकर अल्मोड़ा रवाना किया गया तो ग्रामीणों ने राहत की सांस।