गोलू देवता की जय के जयकारों से गूंजा अल्मोड़ा

गोलू संदेश यात्रा ने मचाई अल्मोड़ा में घूम

अल्मोड़ा।आज दिनांक 19 नवंबर को अल्मोड़ा में अपनी धरोहर संस्था द्वारा आयोजित गोलू संदेश यात्रा अल्मोड़ा में आगमन हुई और धारानौला, दुगालखोला,खत्याड़ी से सिद्धनौला होते हुए बाजार में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जो की भैरवनाथ मंदिर से होते हुए जाखन देवी मंदिर तक गई और अल्मोड़ा से विदा हुई । गौर तलब है कि भैरव देवता मंदिर में डांगरियों द्वारा देव अवतार हुआ और जनता को आशीर्वाद दिया गया जहां भक्तों की भारी भीड़ जमा हुई। आज की भव्य शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिभाग किया गया और लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लेने के साथ ही पुष्प वर्षा भी गोलू देवता के रथ पर की।

5 नवंबर से शुरू हुई यात्रा

महिलाएं विशेष रूप से पारंपरिक परिधान को धारण करके इस यात्रा में शामिल हुई और गोलू देवता की इस यात्रा को भव्य स्वरूप प्रदान किया यह यात्रा 5 नवंबर से आरंभ हुई है जो आज 19 नवंबर को अल्मोड़ा पहुंची यह प्रदेश के कई जिलों में यात्रा करके अल्मोड़ा पहुंची है वही इस यात्रा का धार्मिक महत्व विशिष्ट है और
यह यात्रा कुमाऊं और गढ़वाल को एक सूत्र में जोड़ती है तथा दोनों मंडलों की धार्मिक एकता और सांस्कृतिक एकता को मजबूती प्रदान करती हैं। अपनी धरोहर संस्था के मीडिया प्रभारी विनोद तिवारी ने एक बयान जारी करके पुलिस प्रशासन का भी धन्यवाद अदा किया है और शासन व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनका धन्यवाद अदा किया हैऔर अल्मोड़ा वासियों का भी धन्यवाद अदा किया जिन्होंने इस यात्रा को भव्य स्वरूप प्रदान किया । इस यात्रा में आम लोग आम लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने भी प्रतिभागी किया जिनमें बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी मौजूद रहे। वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश अध्यक्ष विजय भट्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन चौधरी, कार्यक्रम संयोजक हरीश कनवाल,जिला अध्यक्ष सुरेश कांडपाल, मीडिया प्रभारी विनोद तिवारी, महिला संयोजक राधा तिवारी,मनोज सनवाल,अरविंद जोशी, भुवन वर्मा, प्रकाश बिष्ट, मनोहर सिंह नेगी प्रमुख रहे।

वही इस कार्यक्रम में कई अन्य गणमान्य व्यक्ति कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूपेंद्र भोज,रवि रौतेला, ललित लटवाल, प्रीति बिष्ट , श्वेता उपाध्याय,लटवाल, पंकज मेर,सुशील शाह व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष,मोनू शाह, दर्शन रावत, विनीत बिष्ट, भूपेंद्र वाल्दिया,वसुधा पंत, रॉबिन भंडारी प्रमोद लोहनी,मुकेश बनकोटी,प्रकाश लोहनी, संजय वर्मा, अशोक पांडे, राधा राजपुत, प्रत्येश पांडे, जय साईं वर्मा दीपक वर्मा ,रीता दुर्गापाल मीना पांडे समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *