अल्मोड़ा नगर निगम चुनाव की तैयारी विधिवत रूप से करे पार्टी- बिट्टू कर्नाटक

अल्मोड़ा नगर निगम चुनाव की तैयारी विधिवत रूप से करे पार्टी- बिट्टू कर्नाटक

अल्मोड़ा नगरपालिका को नगरनिगम बनाए जाने के बाद अब निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है, निकाय चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों चुनाव की तैयारी में जुट गई है।

यहां चारों तरफ समस्याओं का अंबार

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि अल्मोड़ा नगर पालिका को नगर निगम बनाने की पहल का स्वागत करते हैं लेकिन नगर निगम बनने के बाद किस कार्य योजना से कार्य होगा यह बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा नगर पालिका की लंबे समय से बदहाल खस्ताहाल हालत को देखते हुए यह लगता है कि नगर पालिका को केवल नगर निगम बना देने से कोई फायदा स्थानीय जनता को नहीं होगा,जब तक अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के लिए  कोई ठोस कार्य योजना नहीं बनायी जाती, उन्होंने कहा कि यहां चारों तरफ समस्याओं का अंबार है।पथ प्रकाश से लेकर कूड़े की व्यवस्था ,नगर क्षेत्र में नालियों की व्यवस्था हो सीवर की व्यवस्था हो रास्तों की व्यवस्था से  लेकर अल्मोड़ा में अव्यवस्थित नालों को लेकर आज तक कोई ठोस कार्य योजना नहीं बन पाई है । श्री कर्नाटक ने कहा कि बेहतर होता  कि पहले अल्मोड़ा नगर पालिका का पूर्ण रूप से विकास किया जाता और उसके बाद नगर निगम बनाया जाता। उन्होंने उम्मीद जताई कि नगर निगम बनने के बाद अल्मोड़ा नगर निगम के लिए एक ठोस रणनीति के तहत कार्य योजना बनाई जाएगी जिससे अल्मोड़ा नगर निगम क्षेत्र का व्यवस्थित विकास हो पाएगा।

कांग्रेस पार्टी को एकजुट होकर चुनाव लड़ना होगा

वहीं दूसरी ओर उन्होंने नगर निकाय चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस चुनाव के लिए पूरी तरीके से तैयार है लेकिन यहां पार्टी को जागना पड़ता है, उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व अल्मोड़ा में पार्टी के चुनाव प्रभारी आए थे लेकिन इसका पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी को भनक तक नहीं लगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को एकजुट होकर चुनाव लड़ना होगा, जब एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे तभी चुनाव में सफलता हासिल होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि चुनाव आने से पहले जल्दी ही सब एकजुट होकर पार्टी के लिए कार्य करेंगे और ठोस रणनीति के तहत चुनाव में एकजुटता के साथ कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को जीतने के लिए कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *