गुरिल्ला के आत्मदाह जैसे कदमों के लिए सरकार होगी जिम्मेदार

गुरिल्ला के आत्मदाह जैसे कदमों के लिए सरकार होगी जिम्मेदार

आज, एक आपातकालीन मीटिंग भोलू भरदारी पार्क में आयोजित की गई। जिसमें यह कहा गया कि 28/01/ 2025 को 11:00 बजे एक मीटिंग आयोजित की जाएगी। जिसकी अग्रिम कार्यवाही प्रदेश उपाध्यक्ष एवं टिहरी जिले का जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद गैरोला, प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट, सह मीडिया प्रभारी महावीर सिंह रावत, महिला मोर्चा की गुरिल्ला संगठन की लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, कीर्ति नगर ब्लॉक के अध्यक्ष हिम्मत सिंह मेहरहिंडोला खाल के ब्लॉक अध्यक्ष जवाहर सिंह बिष्ट, ब्लॉक उपाध्यक्ष दयाल सिंह सजवान, कीर्ति नगर ब्लॉक के उपाध्यक्ष बृजमोहन गुसाई संयोजक राजेंद्र भंडारी, सचिव हरीश सिंह परमार, राजकुमारी देवी, मुन्नी देवी, बसंती देवी द्वारा की जाएगी।

एक महींना बीतने के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही

समस्त पदाधिकारीयों ने कहा कि 18 दिसंबर 2024 को जब सी एम आवास कूच था तो सरकार ने आनन-फानन में गुरिल्ला पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया जिसमें प्रमुख गृह सचिव शैलेश बगौली की अध्यक्षता में वार्ता हुई और सरकार ने आनन-फानन में 20 दिसंबर 2024 को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में एवं समस्त सचिवों  के साथ एक आपातकालीन मीटिंग सचिवालय में हुई थी। जिसमें सचिव स्तर से तुरंत कार्रवाई का आश्वासन पदाधिकारीयों को दिया गया था। लेकिन एक  महीना बीतने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसमें समस्त उत्तराखंड के गुरिल्ला एवं पदाधिकारी बड़े आक्रोशित हैं ।

समस्त गुरिल्ला संगठन के पदाधिकारीयों ने सरकार को दी चेतावनी

समस्त गुरिल्ला संगठन के पदाधिकारीयों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार 10 फरवरी तक गुरिल्लाओ को नौकरी एवं पेंशन नहीं देती है तो समस्त उत्तराखंड के गुरिल्ला 16 फरवरी को देहरादून कूच करेंगे। और 17 फरवरी को अपने पुराने  मांगों पर अड़ीग और 17 फरवरी को अनिश्चितकालीन के लिए सी एम आवास कूच करेंगे। और आत्मदाह जैसे कदमों के लिए मजबूर होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी धामी सरकार एवं उत्तराखंड शासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *