Mahakumbh 2025 : महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए उत्तराखंड सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार प्रदेश से प्रयागराज महाकुंभस्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सहायता हेतु टोल फ्री नंबर जारी किए हैं। महाकुंभ में शामिल होने वाले उत्तराखंडवासियों को किसी भी प्रकार की सहायता या आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराए हैं। प्रदेश के श्रद्धालु 1070, 8218867005, 90584 41404 पर कॉल कर किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकते हैं। सरकार का यह कदम महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
