अल्मोड़ा के एसएसपी देवेंद्र पींचा ने सीओ के लिए नए कार्यस्थल तय किए हैं।
विमल प्रसाद को रानीखेत का कार्यभार सौंपा
अल्मोड़ा के एसएसपी देवेंद्र पींचा ने सीओ के लिए नए कार्यस्थल तय किए हैं। गया है, विमल प्रसाद को रानीखेत सेक्टर का कार्यभार सौंपा गया है, जबकि जीडी जोशी को अल्मोड़ा सेक्टर में तैनात किया।
रानीखेत में लंबे समय बाद सीओ की नियुक्ति
अब तक अल्मोड़ा में तैनात सीओ विमल प्रसाद को रानीखेत सेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि जीडी जोशी को अल्मोड़ा सेक्टर का कार्यभार सौंपा है। दोनों को तय स्थल में ज्वाइनिंग करने के निर्देश दिए हैं। रानीखेत को लंबे समय बाद सीओ मिला है। यह पद रिक्त चल रहा था।