रविदास जयंती पर आज राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर गुरु रविदास जयंती के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। सचिव विनोद कुमार सुमन ने आदेश जारी करते हुए कहा है की सचिवालय एवं कोषागार को छोड़ते हुए राज्य सरकार के सभी कार्यालयों, संस्थानों एवं शैक्षिक संस्थानों में अवकाश रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा की साथ ही गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में राज्य भर में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने गुरु रविदास जयंती के कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली एवं सार्थक बनाये जाने के उद्देश्य से यह निर्देश दिए हैं। गुरु रविदास जयंती के अवसर पर राज्य में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा एवं गुरु रविदास की स्थापित मूर्तियों एवं पार्कों में विशेष साज-सज्जा की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी।