मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी
उत्तराखंड राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 20 मार्च तक मौसम की अपडेट जारी की है 18 मार्च और 19 मार्च को मौसम सामान्य रहने के बाद 20 मार्च को एक बार फिर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
14 मार्च से लेकर 16 मार्च तक राज्य के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जनपद के उच्च हिमालय क्षेत्र में वर्षा और हिमपात होने की संभावना है मौसम विभाग ने 14 मार्च से लेकर 16 मार्च तक राज्य के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और नैनीताल और हरिद्वार जनपद में कहीं-कहीं झोकेदार हवाएं चलने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है ।
बरतें सतर्कता
इसी के साथ मौसम विभाग ने बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ , जनपदों में 16 मार्च को कहीं-कहीं भारी बरसात और भारी हिमपात होने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने बिजली के कड़कने और झौकेदार हवाओं के चलने से लोगों को सतर्कता बरतने की बात कही है।।