राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा में तिरंगा संगीत कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन
आज दिनांक 12 अगस्त 2025 को राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा (अल्मोड़ा) में “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत तिरंगा संगीत कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रेनू जोशी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया।
गीतों ने वातावरण को देशभक्ति के रंग में सराबोर किया
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण एकल एवं समूह गायन प्रस्तुत किए। “वंदे मातरम्”, “सारे जहाँ से अच्छा”, “ऐ वतन मेरे वतन” जैसे गीतों ने वातावरण को देशभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित दर्शकगण बार-बार तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन करते रहे।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान और योगदान को स्मरण किया
अपने संबोधन में प्राचार्या डॉ. रेनू जोशी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान और योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि आज का दिन हमें अपने कर्तव्यों और राष्ट्रप्रेम की याद दिलाता है। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
डॉ. हेमन्त कुमार बिनवाल द्वारा छात्रों को आज़ादी के महत्व एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के बारे में संबोधित किया गया, तथा तिरंगे के प्रति सम्मान एवं देशभक्ति की भावना को जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त, विद्यार्थियों को “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत अपने घरों पर तिरंगा फहराने एवं तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया।
देशभक्ति की भावना को और अधिक प्रबल किया
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. हेमन्त कुमार बिनवाल (असिस्टेंट प्रोफेसर) द्वारा किया गया, जिसमें सुश्री रेनू अस्गोला ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डा कमलेश कुमार, सिद्दार्थ कुमार गौतम, एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे। यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि इसने सभी के हृदय में देशभक्ति की भावना को और अधिक प्रबल किया।
