पहाड़ से नीचे गिर रही हैं गाड़ियां-डॉ०ललित योगी
सड़कें खेल रही हैं-खून की होली!
यमपुर ले जाने वाली बन रही हैं गाड़ियां
न दाएं और न ही बाएं देखती हैं ये,
बस भाग रही हैं स्पीड में गाड़ियां।।
गाड़ियों ने गली-मोहल्लों को नहीं छोड़ा,
जहाँ तहां ठूसी भरी पड़ी हैं गाड़ियां।
भीड़ के चलते पांव रखने की जगह नहीं
सड़क किनारे की चोक हैं नालियां।।
आगे भी गाड़ी और पीछे भी गाड़ियां
कंपनी से हर दिन आ रहीं-गाड़ियां।
राहगीर बचते बचाते चल रहे हैं ताकि
पीछे से कोई ठोक न जाये गाड़ियां।।
सड़कों पर उगलती हैं काला जहर
आसमान मैला, जमीन मटमैली
और कर्कश हो रहा हैं प्रेशर हॉर्न।
सड़कों के किनारे गंदगी पटी
दस्तक दे रही हैं कई बीमारियां।।
पैदल चलने में डर रहे हैं राहगीर
कच्ची सड़कों पर पैक है गाड़ियां।
हर दिन हूटर बजाकर आ रही हैं,
नेता,अफसर, VIP की गाड़ियां।
गांव-गाँव, शहर-शहर में हरदिन
बढ़ रहा है दबाव गाड़ियों का,
चौराहों पर बने हैं- चेकपोस्ट,
तैनात है ट्रैफिक पुलिस भी
कि कहीं दुर्घटना न हो जाये..।
थाम रहे हैं वाहनों की रफ्तार,
वो अवैध अतिक्रमणों को
नाप रहे हैं वाहनों की स्पीड भी
जांच रहे हैं- हेलमेट, लाइसेंस
फिर भी ओवरलोडिंग पर ओवरलोडिंग
दुपहियों की स्पीड पर स्पीड
चालक की घोर लापरवाही के चलते
पहाड़ से नीचे गिर रही हैं गाड़ियां।