कर्मचारियों के हित में बड़ा निर्णय, महंगाई भत्ते में इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी

Cm Dhami

कर्मचारियों के हित में बड़ा निर्णय, महंगाई भत्ते में इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कर्मचारियों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने पांचवें केन्द्रीय वेतनमान में वेतन आहरित कर रहे सार्वजनिक निकाय एवं उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए 01 जनवरी, 2025 से मंहगाई भत्ते को 455 प्रतिशत से बढ़ाकर 466 प्रतिशत करने की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री द्वारा राज्य सरकार ने कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखते हुए छठवें केन्द्रीय वेतनमान में वेतन आहरित कर रहे सार्वजनिक निकाय एवं उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए मंहगाई भत्ते में वृद्धि की गई है। 01 जनवरी, 2025 से यह दर 246 प्रतिशत से बढ़ाकर 252 प्रतिशत की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन जिला कारागार, पिथौरागढ़ में अतिरिक्त आवासीय भवनों के निर्माण कार्य हेतु ₹417.72 लाख एवं उपकारागार, रुड़की में नवीन अतिरिक्त आवासीय भवनों के निर्माण कार्य हेतु ₹251.49 लाख की धनराशि स्वीकृत किये जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया है।

पिथौरागढ़ के लिए इतनी राशि स्वीकृत 

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र धारचूला में रालम के अन्तर्गत स्थान किलातम में चैकडाम का निर्माण किए जाने हेतु ₹95.49 लाख की स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किश्त के रूप में 60 प्रतिशत, ₹57.294 लाख की धनराशि स्वीकृत की है।

चम्पावत के लिए इतने लाख की मिली स्वीकृति 

मुख्यमंत्री ने जनपद चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र चम्पावत हेतु हनुमान मंदिर मेला स्थल, लधौली, ऐडी मेला स्थल, कालूखाण एवं फुटलिंग कालूखाण के सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु ₹81.50 लाख की स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किश्त के रूप में 60 प्रतिशत, ₹48.90 लाख की धनराशि स्वीकृत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *